नई दिल्ली : कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो में अपना नाम ‘आंदोलनजीवी हार्दिक पटेल’ कर लिया है.
दरअसल राज्यसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कृषि सुधारों पर ‘यू-टर्न’ लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
ये भी पढ़ें : लेख : भाषणजीवी प्रधानमंत्री को आंदोलन में जाने वाला परजीवी नज़र आता है : रवीश कुमार
पीएम मोदी कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में ‘आंदोलनजीवियों’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती, इसके बाद से ही विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया, किसान नेताओं को भी पीएम मोदी का यह बयान रास नहीं आया.
हार्दिक पटेल ने भी पीएम मोदी को घेरते हुए उनके आंदोलनजीवी वाले बयान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बताया.
पटेल ने ट्वीट किया, ‘हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया, अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ बयान पर रोष जताया और कहा कि यह किसानों का अपमान है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
किसान संगठनों के समूह ने कहा कि ‘आंदोलनों’ के कारण भारत को औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली और कहा कि उन्हें गर्व है कि वे ‘आंदोलनजीवी’ हैंय
संगठन की तरफ से इसके नेता दर्शनपाल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पीएम द्वारा किसानों के अपमान की वह निंदा करता है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा भाजपा और उसके पूर्ववर्तियों ने अंग्रेजों के खिलाफ ‘आंदोलन’ नहीं किया और वे हमेशा ‘आंदोलनों’ के खिलाफ रहे, वे अब भी जन आंदोलनों से डरे हुए हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा सरकार अगर किसानों की वैध मांगों को मान लेती है तो किसानों को अपने खेतों में लौटने में खुशी होगी और सरकार के अड़ियल रवैये के कारण ज्यादा ‘आंदोलनजीवी’ पैदा हो रहे हैं.