नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर एकजुटता दिवस मनाते हुए आरोप लगाया कि भारत कश्मीरियों पर अत्याचार कर रहा है.
इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान उपमहाद्वीप में हमेशा से ही शांति के लिए खड़ा रहा है लेकिन इसके लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है.
इमरान खान ने कहा कि अगर भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के न्यायपूर्ण समाधान के लिए गंभीरता दिखाए तो हम शांति के लिए दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : सही को गलत कहोगे तो नींद कैसे आएगी? : सोनू सूद
इमरान खान ने कहा कि इलाके की स्थिरता के लिए पाकिस्तान की शांति की इच्छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि यह एक देश के रूप में हमारी ताकत और आत्मविश्वास जो हम दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं ताकि कश्मीरी लोगों के वैधानिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया जा सके.
इससे पहले पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा था कि रिश्तों को सामान्य बनाने और सार्थक बातचीत के लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है.
इमरान खान का यह बयान सेना प्रमुख जनरल बाजवा के बयान के बाद आया है, पाक के सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मंगलवार को कहा था कि पाक और भारत को कश्मीर मुद्दे को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पाक और भारत को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
जनरल बाजवा ने कहा कि पाक एक शांतिप्रिय देश है जिसने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बहुत बड़े बलिदान दिए हैं, उन्होंने कहा, ‘हम परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श पर चलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शांति की इच्छा को कोई कमजोरी न समझे, पाकिस्तान की सेना किसी भी खतरे को खत्म करने की क्षमता रखती है और तैयार है.