दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार शाम पहली कट ऑफ जारी की. हिंदू कॉलेज में बीएससी और एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए 98 फीसदी सबसे ज्यादा कट ऑफ गई. बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स कोर्स के लिए हंसराज कॉलेज की कट ऑफ 97.5 फीसदी गई.एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बीएससी केमिस्ट्री की कट ऑफ 97.33 फीसदी, बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 97.25 फीसदी और बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 97 फीसदी गई. हंसराज कॉलेज में मैथमेटिक्स ऑनर्स के लिए 97 फीसदी और फिजिक्स ऑनर्स के लिए 97.33 फीसदी कट ऑफ गई.
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में सबसे ज्यादा कट ऑफ बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 97 फीसदी गई. इसके आलावा बीएससी स्टैटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 96.75 फीसदी है.केएमसी कॉलेज में बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के लिए जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 97.67 फीसदी और बीएससी स्टैटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 96.5 फीसदी गई.