नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने तीमों नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रस्तावित अनशन अब नहीं करने का फैसला किया है, अन्ना ने खुद, देवेंद फडणवीस की मौजूदगी में ऐलान किया है.
यही नहीं, अन्ना ने किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को समर्थन किया है, गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ वे शनिवार से अनशन करने वाले थे.
ये भी पढ़ें : Corona Update : केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6398 मामले सामने आए
गौरतलब है कि इससे पहले अन्ना ने कहा था कि मोदी सरकार के कानूनों के खिलाफ वे महाराष्ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन शुरू करेंगे.
अन्ना ने कहा था कि मैं कृषि क्षेत्रों में सुरक्षा की मांग करता रहा हूं लेकिन ऐसा लगता हैं कि केंद्र सरकार किसानों से जुड़े मसलों को लेकर संवेदनशील नहीं है, उन्होंने अपने समर्थकों से यह भी अपील की थी कि कोरोना महामारी के चलते वे उनके मांग में एकत्रित नहीं हों.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हजारों की संख्या में किसान मोर्चा डाले हुए हैं, वे इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
किसानों का दोटूक कहना है कि सरकार जब तक तीनों कानूनों को रद्द नहीं करेगी, वह यहां से नहीं हटेंगे, मोदी सरकार के साथ इस मसले पर उनकी 10 राउंड की बातचीत भी बेनतीजा रही है.