नई दिल्ली : विजय सेतुपति और थलपति विजय की फिल्म मास्टर का सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी है, फिल्म ने कोरोना वायरस के दिनों में भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक मास्टर फिल्म ने तमिलनाडू जैसे राज्य में ही केवल दो दिनों में 113 करोड़ रुपये की कमाई की, अपनी इस कमाई के जरिए मास्टर फिल्म कोरोना के माहौल में भी तमिलनाडू में सातवीं बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है.
ये भी पढ़ें : लेख : गृह मंत्रालय से सवाल से नहीं करना चाहिए क्योंकि अब सवाल नहीं करना ठीक रहता है : रवीश कुमार
खास बात तो यह है कि अपनी इस कमाई के जरिए साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म ने रजनीकांत की दरबार को भी पीछे छोड़ दिया है.
सिनेमाघरों से इतर विजय सेतुपति और थलपित विजय की फिल्म का प्रीमियर अब अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 जनवरी को किया जा रहा है, ऐसे में विजय और विजय सेतुपति के जो फैन्स सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए थे, वह अब घर बैठे अपने पसंदीदा कलाकारों की फिल्म देख सकते हैं.
‘मास्टर’ में थलपति विजय और विजय सेतुपति के साथ ही मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास लीड रोल में हैं, फिल्म के राइटर-डायरेक्टर लोकेश हैं, फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है.
‘मास्टर’ से जुड़ी कहानी के बारे में बात करते हुए थलपति विजय ने कहा, ‘फिल्म में, मैं जॉन दुरैराज नाम के एक शराबी कॉलेज प्रोफेसर का रोल निभा रहा हूं, जिसे एक जुवेनाइल स्कूल में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
जहां वह अपनी दुश्मन भवानी से मिलता है जो स्कूल के बच्चों का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए कर रहा है, मुझे यकीन है कि जॉन और भवानी के बीच दिलचस्प द्वंद्व दर्शकों को एक्शन और ड्रामा की रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगा.
मुझे खुशी है कि प्रशंसक भारत और दुनिया भर में अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म का आनंद ले सकते हैं.