प्रयागराज (यूपी) : पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर कानून और योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.
ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान के तहत प्रयागराज के सरकारी अमले ने अतीक अहमद की 18 और संपत्तियों को कुर्क कर लिया है, कुर्की की ये कार्रवाई अतीक के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत की गई है.
बाहुबली अतीक की ये सभी संपत्तियां प्रयागराज शहर के करैली इलाके के एनुद्दीनपुर गांव में हैं, सम्पत्तियां करीब 18 बीघा क्षेत्रफल में हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें : कंगना रनौत से मिलने का वक़्त है लेकिन किसानों से नहीं : शरद पवार
एनुद्दीनपुर गांव में जिन पांच जगहों पर ये प्रॉपर्टी हैं, पुलिस ने वहां अब कुर्की की कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया है, बताया जाता है कि ये जमीनें अतीक की पुश्तैनी हैं और उसे अपने ननिहाल से विरासत में मिली हुई हैं, इन खाली जमीनों में कुछ पर खेती की गई थी, जबकि ज्यादातर पर अतीक के करीबी प्लाटिंग कर रहे थे.
पुलिस ने इन सपत्तियों को कुर्क करने के लिए कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की तरफ से मंजूरी दिए जाने के बाद पुलिस ने अब जाकर अतीक की इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज में इसी साल एक जनवरी को भी अतीक की 37 बीघा जमीनों को जब्त कर लिया गया था, सरकारी अमला अब तक अतीक की कई बिल्डिंग्स को बुलडोजरों के जरिये जमींदोज कर चुका है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
जबकि कई को जब्त किया गया है, अतीक के खिलाफ कार्रवाइयों का ये सिलसिला लगातार जारी है और फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
प्रयागराज में अतीक के साथ ही भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्रा, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बीएसपी के पार्षद बच्चा पासी, छोटा राजन गिरोह के शार्प शूटर राजेश यादव.
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से कराए गए हमले के मास्टरमाइंड पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के साथ ही तमाम दूसरे लोगों के खिलाफ भी इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.