नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भाजपा के नेता दिल्ली सरकार की सूखा मिड-डे-मील योजना का किट बांट रहे हैं।
भाजपा के नेताओं ने आज कल्याणपुरी स्थित एमसीडी के स्कूल में प्रधानाचार्य और अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों को दिल्ली सरकार की मिड-डे-मील योजना की किट बांटी।
ये भी पढ़ें : रक्षा क्षेत्र में दुश्मन तेजी से हो रहे आधुनिक, हम छूट रहे पीछे : आर्मी चीफ
भाजपा नेता अपनी फर्जी राजनीति को चमकाने के लिए सरकारी पैसा और स्कूल परिसर का दुरूपयोग कर रहे हैं। भाजपा को बच्चों के स्कूलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम के स्कूलों में दिल्ली सरकार की सूखा मिड-डे- मील योजना के अंतर्गत सभी बच्चों को सूखा राशन मिड-डे-मील दिया जा रहा है।
जिसके तहत आज भाजपा के नेता अपनी फर्जी राजनीति को चमकाने के लिए कल्याणपुरी स्थित एमसीडी के एक स्कूल में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने उस स्कूल के प्रधानाचार्य और बच्चों के माता-पिता के साथ स्कूल परिसर में ही अपनी पार्टी का बैनर लगाया और बच्चों को सूखा मिड-डे-मील का वितरित किया।
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा वाले सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं और स्कूल परिसर का अपनी पार्टी के झूठे और औंछे प्रचार के लिए प्रयोग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग है। भाजपा वालों को बच्चों के स्कूलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सतपाल सिंह, जोन के चेयरमैन भावना मलिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष और भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
आम आदमी पार्टी भाजपा नेताओं से यह जानना चाहती है कि क्यों भाजपा नेता बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं। भाजपा के नेता सरकारी पैसे का दुरूपयोग करके सिर्फ अपनी पार्टी का प्रचार करने में मस्त हैं।