नई दिल्ली : रिकी पॉन्टिंग टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की जीत के 4-0 के दावे कर रहे थे, रिकी सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के 200 रनों से पहले सिमटने की बातें कर रहे थे अब वही रिकी बेहद टेंशन में हैं.
रिकी ने कहा कि अगर टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करा लिया तो ये मेजबान टीम के लिए हार से भी बुरा परिणाम होगा.
रिकी ने कहा कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है.
ये भी पढ़ें : लव जिहाद कानून की आड़ में एक ही समुदाय को बनाया जा रहा है निशाना : मौलाना अरशद मदनी
चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है.
रिकी ने कहा मुझे लगता है कि श्रृंखला का ड्रॉ होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा, उन्होंने कहा इसको इसी नजरिये से देखता हूं यह जानते हुए कि भारत को श्रृंखला में 20 खिलाड़ियों में से भी अंतिम एकादश चुनने में कितनी परेशानी हुई.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की अंतिम दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई जबकि पिछली बार वे टीम में नहीं थे,’ रिकी ने कहा, ‘श्रृंखला में बराबरी न केवल हार जैसी होगी बल्कि यह पिछली श्रृंखला से भी बुरा परिणाम होगा.
सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है, भारत को गाबा में पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन बनाने हैं और उसके दस विकेट बचे हुए है, अगर सीरीज बराबर रहती है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
रिकी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारत का जुझारूपन निरंतर नहीं बना रहेगा, उन्होंने कहा, ‘किसी मौके पर भारत का जुझारूपन कमजोर पड़ेगा.
वे जैसा कर रहे हैं वैसा करना जारी नहीं रख सकते हैं और मुझे लगता है कि कल ऐसा हो सकता है, श्रृंखला के आखिरी दिन ड्रॉ के लिए खेलते हुए वे कुछ गलतियां करेंगे, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जानता है कि उसे श्रृंखला जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना होगा.