नई दिल्ली : पाक क्रिकेट टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, मोहम्मद आमिर के अचानक संन्यास का विवाद गहराता जा रहा है, इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है वह भी विवादों में घिर गई है.
इंजमाम उल हक ने टीम के चयन पर सवाल उठा दिया है, इस बीच ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाक के पूर्व क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ से सीख लेने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें : कोरोना से बीमार कई साथी अस्पताल से घर लौटे ही नहीं : पीएम मोदी
अफरीदी ने द्रविड़ की मिसाल देते हुए कहा, “बड़े प्लेयर रह चुके द्रविड़ अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं, इसी उम्र में क्रिकेटर बनते हैं.
इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान को भी अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर कैंपेन चलानी चाहिए, पाक टीम की कोचिंग का कोई फायदा नहीं.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में पाक ने नौ नए चेहरों को मौका दिया गया है, पाक के पास युवा सितारों की इतनी कमी हो गई है कि 36 साल के ताबिश खान को पहली बार टीम में शामिल होने का मौका मिल गया.
इंजमाम, मिसबाह, यूनुस खान, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी के संन्यास के लेने के बाद पाक टीम में कोई भी अब तक इनकी जगह भरने में नाकाम रहा है.
अफरीदी के पाक के पूर्व बल्लेबाजों को सुझाव दिया कि क्रिकेटरों की फसल तैयार करने के लिए दिग्गजों को पाक की टीम कोचिंग की जगह बच्चों को तैयार करना चाहिए.