नई दिल्ली : नुसरत जहां के विवादित बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है, अमित मालवीय ने ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है.
मालवीय ने ट्वीट किया बंगाल में सबसे बुरे प्रकार की वैक्सीन राजनीति सामने आ रही है, सबसे पहले ममता सरकार में मंत्री सिद्दीकला चौधरी ने वैक्सीन से भरे ट्रक को रोका.
अब एक टीएमसी सांसद मुस्लिम मेजोरिटी वाली इलाके में बीजेपी की तुलना कोरोना से कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने कहा था, ‘अपनी आंखें और कान खुली रखिए क्योंकि आपके आस-पास ऐसे लोग हो सकते हैं.
जो कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक हैं, क्या आपको पता है कि कोविड से ज्यादा क्या खतरनाक है, वो है BJP.
नुसरत जहां ने कहा, ‘बीजेपी को हमारी (पश्चिम बंगाल की) संस्कृति के बारे में पता नहीं है, क्योंकि वे मानवतावाद को नहीं समझते.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : ‘सरकार 100 बार भी बुलाएगी तो हम जाएंगे : किसान नेता
वो लोग कड़ी मेहनत की कीमत नहीं समझते, वो लोग केवल कारोबार जानते हैं, उन लोगों के पास बेशुमार दौलत है.