नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, PM मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भारतीय सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी.
इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि देश हमेशा साहसी व प्रतिबद्ध सैनिकों, सेना के सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों का आभारी रहेग.
राष्ट्रपति कोविंद ने 73वें सेना दिवस पर ट्वीट किया, ‘सेना दिवस पर, भारतीय सेना के सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : ‘सरकार 100 बार भी बुलाएगी तो हम जाएंगे : किसान नेता
हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया, भारत साहसी एवं प्रतिबद्ध सैनिकों, सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों का सदा आभारी रहेगा.
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी सैनिकों के साहस को सलाम किया, उन्होंने ट्वीट किया- ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं.
अमर बलिदानी सैनिकों की पुण्य स्मृति को शतश: वंदन, आप के परिजनों के धैर्य को नमन करता हूं,देश की सीमाओं की रक्षा हो या आपदा राहत, राष्ट्र आपके शौर्य और साहस पर सदैव विश्वास करता है.
उन्होंने लिखा- ‘विगत वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा, महामारी के दौरान भी सेना, दुर्गम सीमाओं की सतर्क प्रहरी बनी रही, महामारी का सामना करने में भी हमारी सेना तथा रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा अभिनंदनीय योगदान रहा है.
उन्होंने लिखा- हमारी सशस्त्र सेनाओं के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना, उनका और उनके परिजनों का सम्मान करना कृतज्ञ राष्ट्र का दायित्व है, जय हिंद!
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
PM मोदी ने कहा कि सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया है.
मोदी ने 73वें सेना दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा ‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई.
हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है, समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन.