नई दिल्ली : ‘केजीएफ चैप्टर 2′ का टीजर रिलीज हो गया है, हालांकि ‘केजीएफ 2’ का टीजर यश के जन्मदिन के दिन रिलीज होना था, लेकिन फैन्स की डिमांड पर ‘केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है.
इस तरह यश के फैन्स के बीच खलबली दौड़ गई है और टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है.
ये भी पढ़ें : तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना कपूर ने दिया ये जवाब…
‘केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को रिलीज करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लिखा है, ‘एक वादा जो किया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है.
रॉकिंग स्टार को जन्मदिन की बधाई, #KGF2Teaser,,,’ इस तरह फिल्म के टीजर में संजय दत्त का अधीरा का लुक भी नजर आ रहा है और यश तो रॉकी के अंदाज में कमाल के लग रहे हैं, यही नहीं, रवीना टंडन भी इस टीजर में नजर आ रही हैं.
होमबेल फिल्म्स ने इस टीजर को रिलीज करते हुए खहा है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में मेगा महत्वाकांक्षी ‘केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
केजीएफ भारतीय सिनेमा का गौरव रहा है और आगे भी रहेगा, हम आपके शक्तिशाली समर्थन और प्यार की आशा करते हैं। नया साल सभी के लिए सकारात्मकता, शांति और खुशी ले कर आए.