नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि इससे स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को तीसरे टेस्ट में आगे काफी उम्मीद लगी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 166 रन बना लिये थे, जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में लग रहे थे.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
सिराज ने मैच से पहले कैमरे में कैद हुए उस भावुक क्षण के बारे में भी बताया, जब वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.
सिराज ने कहा, ‘यह बहुत ही सपाट विकेट है, हमारी योजना ज्यादा कुछ आजमाने के बदले दबाव बनाने की थी, क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान विकेट है, पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं हो रहे.
सिराज ने कहा, ‘पिच की प्रकृति को देखकर बल्लेबाज बाहर आकर खेले, लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी तो वे क्रीज पर ही रहे,’ उन्होंने कहा, ‘देखते हैं अगले दिन क्या होता है.
जब मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजा तो सिराज की आंखें डबडबा गईंं जो अपने पिता के बारे में सोच रहे थे, जिनका नवंबर में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : ‘मेरा नाम सिर्फ इरफान है’, जानिए 10 खास बातें
सिराज ने भारत के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तब ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था.
सिराज ने कहा, ‘उस समय पिता की याद आ गई, मैं बहुत भावुक था, वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे,’ उन्होंने कहा, ‘काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते.
सिराज को साथी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी बात करते हुए देखा गया, जो यहां डेब्यू कर रहे हैं और उन्होंने क्रीज पर डटे हुए पुकोवस्की का विकेट भी चटकाया.
सिराज ने कहा, ‘सैनी और मैंने साथ मिलकर भारत-ए के लिए काफी मैच खेले हैं, इसलिए हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं, मैं उसे सिर्फ इतना बता रहा था कि वही करे, जो हम घरेलू क्रिकेट और भारत-ए के लिए खेलते हुए करते थे.