नई दिल्ली : किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों समेत कई मुद्दों पर घेरा.
सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को गरीब किसान और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला बताया है.
इसके अलावा गांधी तमिलनाडु, असम, केरल समेत कई राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी एक्टिव मोड में हैं, उन्होंने पार्टी के कई बड़े नेताओं को चुनावों का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : ‘मेरा नाम सिर्फ इरफान है’, जानिए 10 खास बातें
सोनिया गांधी के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘एक ओर देश का अन्नदाता पिछले 44 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी जायज मांगों के समर्थन में डटा हुआ है.
वहीं देश की निरंकुश, संवेदनहीन और निष्ठुर बीजेपी सरकार गरीब किसान व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में जुटी है,’ सोनिया ने पीएम मोदी की सरकार पर कोरोना काल में खजाना जमा करने के आरोप लगाए हैं,
सोनिया ने कहा ‘कोविड-19 की चौतरफा मार से ध्वस्त अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना खजाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनाने में लगी है.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज कच्चे तेल की कीमत 50,96 डॉलर प्रति बैरल है.
यानी मात्र 23,43 रुपए प्रति लीटर पर इसके बावजूद डीजल 74,38 रुपये और पेट्रोल 84,20 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है, ये पिछले 73 साल में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
सोनिया ने कहा ‘पिछले साढ़े छह सालों में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा लगभग 19,00,000 करोड़ रुपये आम जनता से वसूले हैं.
इसके अलावा उन्होंने गैस सिलेंडर को लेकर भी सरकार पर जनता को लूटने के आरोप लगाए,सोनिया गांधी ने कहा ‘गैस सिलेंडर के दामों में भी भाजपा सरकार ने बेहताशा कीमतें बढ़ा हर घर बजट बिगाड़ा है.