काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने मामले में बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर लोग अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जोधपुर सेशन कोर््ट के इस फैसले का जहां कुछ लोगों ने स््वागत किया है वहीं कुछ लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए हैं।
इस फ़ैसले पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी प्रतिक्रिया दी। उन््होंने ट््विटर के ज़रिए कहा, “एक काले हिरण को मारने के लिए 5 साल की सज़ा और उनका क्या जो गाय के नाम पर इंसानों की जान ले लेते हैं”।
5 years jail for killing black bucks; what about those who kill/attack humans in the name of cow? #SalmanConvicted
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 5, 2018
बता दें कि जोधपुर के कांकणी में काला हिरण शिकार मामले में सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ऐक्टर सलमान खान को दोषी करार दिया है। सलमान पर कोर्ट ने 5 साल की सजा के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में ऐक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे बरी हो गए हैं। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।