नई दिल्ली : मक्कल नीधी मैयम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
कमल एक वादा जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है वह सत्ता में आने पर गृहणियों को हर महीने सैलरी देने का ऐलान,,, सांसद शशि थरूर ने उनके इस कदम की तारीफ की है.
कमल हासन ने तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है और अपने आर्थिक एजेंडे को जोर-शोर से आगे बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
इसमें तमिलनाडु में गृहणियों को मासिक वेतन देने का वादा किया गया है, कमल हासन ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और उद्योग के जरिए सशक्त बनाया जाएगा, पार्टी के मुताबिक जो महिलाएं घर पर रहती हैं.
कमल हासन ने समाज की तरफ से कई बार नजरअंदाज किया जाता है, उनके काम को महत्व नहीं दिया जाता है, साथ ही, इस कार्य के योगदान पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
इसलिए पार्टी उन्हें मासिक वेतन देगी, इससे महिलाओं की प्रतिष्ठा बढ़ाने में मदद मिलेगी, इस संबंध में पार्टी ने सात-सूत्रीय सुशासन और आर्थिक एजेंडा प्रस्तावित किया है.
शशि थरूर ने कमाल हासन के इस कदम की सराहना की है, उन्होंने कहा कि इससे घर पर काम करने वालों को एक पहचान मिलेगी.
कमल हासन ने अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु की जनता उन लोगों से निजात पाने के लिए बदलाव चाहती है जो अब तक भ्रष्टाचार में ‘लिप्त’ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
हासन ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को मिल रहा लोगों का प्यार इस बात का प्रमाण है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की वजह से एमएनएम के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.
कमल हासन ने कहा कि तमिलनाडु में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, ऐसे में मतदाताओं को अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों में मिलने वाले ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर एमएनएम को वोट देकर ऐसे हालात को बदलना चाहिए.