नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने पाक के खिलाफ मंगलवार को दोहरा शतक जमाया, यह विलियम्सन के करियर का चौथा दोहरा शतक है.
विलियम्सन ने इस पारी के साथ ही स्टीव स्मिथ, जो रूट और चेतेश्वर पुजारा समेत 14 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
केन विलियम्सन ने मंगलवार को 112 रन से आगे खेलना शुरू किया और टी-ब्रेक के बाद अपना दोहरा शतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
विलियम्सन ने 200 रन का आंकड़ा छूने के लिए 327 गेंदें खेलीं और 24 चौके जमाए, विलियम्सन इस पारी के साथ ही उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.
केन विलियम्सन ने टेस्ट करियर में 4 या इससे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक दोहरे शतक बनाने के ब्रैंडन मैक्कुलम की बराबरी भी कर ली है.
केन विलियम्सन इस पारी से पहले उन 15 बल्लेबाजों में शामिल थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
इनमें स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल शामिल हैं, गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिंपसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लेंगर और सनथ जयसूर्या ने भी 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं.
केन विलियम्सन ने इस पारी के दौरान टेस्ट करियर के 7000 रन भी पूरे कर लिए, उन्होंने इस मैच से पहले 82 टेस्ट मैच में 52,90 की औसत से 6877 रन बनाए थे.
यह उनका 83वां टेस्ट मैच है, विलियम्सन ने इस मैच में 123वां रन पूरा करते ही 7 हजार करियर रन पूरे कर लिए, केन विलियम्सन ने टेस्ट करियर में 24 शतक लगाए हैं.