नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और पाक के बीच हेग्ले ओवल में अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है, मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने पारी के अंत में स्कोरबोर्ड पर 297 रन टांगे.
पाक ने 83,5 ओवर तक बल्लेबाजी की और पूरी टीम ऑल आउट हो गई, इस दौरान अजहर ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान रिजवान ने भी अर्धशतक जड़ा, लेकिन लाइमलाइट में नसीम शाह रहे.
ये भी पढ़ें : कूड़ा निस्तारण को लेकर एमसीडी के मेयर, BJP नेताओं की ठेकेदारों से मिलीभगत रही : दुर्गेश पाठक
शाह दिन के अंत में बल्ले से अपने हुनर के लिए नहीं, बल्कि स्टंम्प माइक में कैद अपनी आवाज की वजह से सुर्खियों में छाए रहे, यह वाक्या 83वें ओवर की शुरुआत में हुआ.
नसीम शाह 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास को सिंगल रन जल्दी लेने के लिए कह रहे थे, ताकि वह कुछ और रन भी बना सकें.
https://twitter.com/theasad23/status/1345615849412063233
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और काइल जेमीसन की शानदार गेंदबाजी से जल्द ही पाक का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया.
रिजवान और अजहर के अर्धशतकों की मदद से पाक ने टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को स्कोरबोर्ड पर 297 रनों का स्कोर टांगा.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
बारिश के कारण लंच के बाद का खेल देर से शुरू हुआ, इसके तुरंत बाद फिर से बारिश आ गई, जिससे 40 मिनट तक खेल रुका रहा, खेल शुरू होने पर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाया.
रिजवान ने जल्द ही अपने करियर का छठा और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जेमीसन की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के दस्तानों में चली गई.
न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.