नई दिल्ली : देश में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है, DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है.
DCGI से मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों कोविड-19 वैक्सीन को अब आम लोगों को लगाया जा सकेगा, वैज्ञानिकों की इस सफलता पर अब पीएम मोदी ने देश को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं!
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : बोले किसान- 4 जनवरी को अगर बात नहीं बनी तो बंद करेंगे पेट्रोल पंप और मॉल
यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के हमारे वैज्ञानिकों के सपने को दर्शाता है, जिसके मूल में मरीजों की देखभाल और करुणा है.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सभी को नया साल मुबारक हो!
सभी जोखिम जो सिरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन को स्टॉक करने के लिए उठाए थे, उसका आखिकार बेहत परिणाम सामने आया है, भारत का पहला कोविड-19 वैक्सीन अगले हफ्ते तक आपके सामने होगा, यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकाल के लिए मंजूरी दी गई है.
सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बना रहा है, डीसीजीआई ने जानकारी दी है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं, टीकाकरण के दौरान इन वैक्सीन की 2-2 डोज दी जाएंगी, वहीं कैडिल हेल्थकेयर की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण को भी मंजूरी दी गई है.