नई दिल्ली : पीएम मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में आईआईएम के नए कैंपस की आधारशिला रखी, इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यहां के छात्रों से भी बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि नवोन्मेष, समग्रता और समावेश प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मंत्र के रूप में उभरे हैं, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
पीएम मोदी ने उन्होंने कहा कि प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोगपूर्ण, नवोन्मेषी और परिवर्तनकारी अवधारणाओं से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : बोले किसान- 4 जनवरी को अगर बात नहीं बनी तो बंद करेंगे पेट्रोल पंप और मॉल
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने विश्व भर में हो रहे बदलावों के मद्देनजर डिजिटल संपर्क के क्षेत्र में तेजी से सुधार किए हैं, उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी का प्रबंधन मानव प्रबंधन की तरह ही महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों से ‘लोकल को ग्लोबल’ बनाने के लिए नए और नवोन्मेषी समाधान सुझाने का आग्रह किया.
मोदी ने कहा कि बीते दशकों में देश ने एक प्रचलन देखा है कि बाहर में बनी मल्टी नेशनल कंपनियां बड़ी संख्या में आईं और इसी धरती में आगे भी बढ़ीं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये दशक और ये सदी भारत में नए-नए मल्टीनेशनल्स के निर्माण का है, भारत में आज के स्टार्ट-अप्स कल के मल्टी नेशनल होंगे.’
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक देश में जहां 13 आईआईएम थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है, उन्होंने कहा, ‘इतना बड़ा टैलेंट पूल आत्मनिर्भर भारत अभियान को बहुत विस्तार दे सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि संबलपुर के परिसर के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नवीन शिला भी रखी गई है.
पीएम मोदी ने कि यह ओडिशा को प्रबंधन की दुनिया में नई पहचान दिलाएगा और कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे प्रबंध मामलों के विशेषज्ञ भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘संबलपुर का आईआईएम और इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास बात यह होगी की यह पूरी जगह ही एक प्राकृतिक लैब की तरह है.