नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का पृथकवास पूरा करने के बाद रोहित शर्मा ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में इस सलामी बल्लेबाज के खेलने की संभावना है.
बीसीसीआई ने दो तस्वीरों के साथ इस बल्लेबाज की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंजन स्टार्ट हो रहा है और जो होने वाला है उसकी यह छोटी झलक है.
रोहित अभ्यास कर रहे थे, तो वहीं भारतीय दल के बाकी खिलाड़ियों ने सीरीज के दूसरे टेस्ट जीत के बाद दो दिनों का विश्राम करना बेहतर समझा.
ये भी पढ़ें : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान आज, ऑफलाइन होगी परीक्षा
बीसीसीआई द्वारा जारी फोटो में 33 साल का मुंबई का यह खिलाड़ी कैच अभ्यास करते हुए दिख रहा है, इस दौरान थ्रॉडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी के साथ श्रीलंका के नुवान सेनेवेरत्ने रोहित की मदद के लिए वहां मौजूद थे.
टीम के साथी खिलाड़ियों से बुधवार को मिलने से पहले रोहित सिडनी में दो सप्ताह की पृथकवास पर थे, भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा था कि रोहित को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा.
बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि इस सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है, जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने का रास्ता साफ हुआ था.
ये भी पढ़ें : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान आज, ऑफलाइन होगी परीक्षा
रोहित के भारतीय टीम के साथ 4 जनवरी को सिडनी रवाना होने की संभावना है, राज्य में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति के कारण टीम के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि मुंबई के इस बल्लेबाज को सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी आगाज करनी चाहिए.