नई दिल्ली : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब बेबुनियाद है, इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है, बता दें कि श्याम रजक ने जदयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने का दावा किया था.
गौरतलब है कि श्याम रजक के दावे को जदयू के कई नेताओं ने कोरी कल्पना करार दिया था, लेकिन सीएम नीतीश ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस मामले को साफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
सीएम नीतीश पटना के इको पार्क में बच्चों के लिए बनाए जा रहे जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने इस जलाशय को बिहार और पटना के बच्चों के लिए नए साल का तोहफा बताया, उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को इस जलाशय का उद्घाटन किया जाएगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं, वह बेबुनियाद है, ऐसी कोई बात नहीं है, बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद बिहार की राजनीति में भी हलचल मचने लगी थी.
इसके बाद राजद नेता श्याम रजक ने दावा किया था कि जदयू के 17 विधायक राजद के खेमे में आने के लिए तैयार बैठे हैं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में इस गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, कहा- ‘कोई माला नहीं, सिर्फ जूते’
श्याम रजक के दावे पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि राजद नेताओं के दिवास्वप्न देखने में कोई बुराई नहीं है.
राजद कांग्रेस के साथ अपने रिश्ते साफ करे और अपने गिरेहबान में झांके एनडीए की राजनीति की चिंता करने की जगह राजद को महागठबंधन के खत्म हो चुके अस्तित्व की चिंता करनी चाहिए.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजद बकवास कर रहा है, वे लोग चुनावी हार से परेशान हैं और इसे पचा नहीं पा रहे हैं, राजद को सत्ता में आने के लिए 2025 तक इंतजार करना चाहिए.