नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यह हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ है.
हालांकि वह इस घटना में बाल बाल बच गए, आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में इस गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, कहा- ‘कोई माला नहीं, सिर्फ जूते’
दरअसल, अजहरुद्दीन की चलती कार टायर निकल जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और वहां सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जा घुसी.
इस हादसे में अजहरुद्दीन और उनके परिवार को तो कोई चोट नहीं लगी, लेकिन ढाबे पर काम करने वाला चालीस साल का एहसान घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस भयानक हादसे के बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अजहरुद्दीन को दूसरी गाड़ी की मदद से होटल पहुंचाया गया.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि इस हादसे में ढाबे पर काम करने वाले घायल व्यक्ति एहसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
अजहरुद्दीन जिस कार से परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, उस पर दिल्ली का नंबर है, वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को संभाला.
आपको बता दें कि अजहरुद्दीन न सिर्फ टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रहे हैं बल्कि वह राजनीति में भी दखल रखते हैं, वह कांग्रेस की तरफ से लोकसभा सांसद रहे हैं.