यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के तेज़ रफ़्तार रोडवेज की बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया. सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. 2 अब भी अस्पताल में हैं. हादसे के बाद बस ड्राइवर बस लेकर मौक़े से फ़रार हो गया. ये छात्र संतकबीर नगर के रहनेवाले थे, जो कॉलेज की ओर से पिकनिक मनाने हरिद्वार जा रहे थे. एक्सप्रेस-वे पर इनकी बस का डीज़ल ख़त्म हो गया. सभी छात्र बस से उतरकर एक्सप्रेसवे पर टहलने लगे. तभी ये हादसा हुआ. मरने वाले सभी छात्र बीटीसी की पढ़ाई कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.