कोतवाली देहात क्षेत्र की ठंडी प्याऊ चौकी के निकट हाइवे पर खड़ी ताज डिपो की बस आगरा से 51 सवारियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी, पिछले दोनो पहियों में पंचर होने पर बस को सड़क किनारे खड़ी थी । बिना अवरोधक के स्टेपनी बदलना हादसे का कारण बताया जा रहा है। हादसे के बाद बुलंदशहर से ही वापस आगरा लौटे श्रद्धालु, परिजनों में मचा कोहराम, अपने परिवार के सदस्य को देखने के लिए बुलंदशहर पहुँचे शोकाकुल परिवार के सदस्य।
हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचे प्रशासनिक ओर पुलिस अफसर, घायल ओर मृतको के शव जाने तक जिला अस्पताल में परिवार को सांत्वना देते रहे।उप्र परिवहन निगम की ओर से अफसरों ने मृतको को 50-50 हजार ओर घायलों के परिवार को 5-5 हजार रुपये नगद देकर सहायता की है ।
ADVERTISEMENT