नई दिल्ली : अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव कांग्रेस और वाम दल मिलकर लड़ेंगे, कांग्रेस ने गुरुवार को औपचारिक रूप से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन की घोषणा की.
बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की, चौधरी ने ट्वीट किया, “आज कांग्रेस आलाकमान ने बंगाल के विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है.”
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
मार्क्सवादी की केंद्रीय समिति ने अक्टूबर में बंगाल इकाई के फैसले को मंजूरी दी थी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सहित सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ चुनावी समझ होगी.
माकपा के राजनीतिक ब्यूरो ने इस कदम को आगे बढ़ा दिया था लेकिन अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति पर छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता हिरासत में, राहुल गांधी को मिली राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत
2016 के चुनावों में, सीपीआई की केंद्रीय समिति ने कांग्रेस के साथ एक सामरिक सीट-साझाकरण समझ के फैसले को खारिज कर दिया था.
बाद के चुनावों में, कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं और वाम मोर्चा सिर्फ 32 सीटों पर अपना परचम लहरा सका.