नई दिल्ली : रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ के क्रू के 4 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, अब लोग ये उम्मीद लगा रहे हैं कि कोविड-19 की जांच के बाद रजनीकांत खुद को क्वारंटीन करेंगे.
कोविड-19 के कारण अन्नाथे की शूटिंग को लगभग 9 महीने के लिए रोक दिया गया था, शूटिंग फिर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 14 दिसंबर को शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
फिल्म का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं, इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं.
अन्नाथे’ फिल्म के क्रू के 4 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, रजनीकांत समेत फिल्म से जुड़े दूसरे लोग अब लगभग 2 हफ्ते के लिए खुद को क्वारंटीन करेंगे, हालांकि, रजनीकांत और दूसरे सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स और रजनीकांत के पब्लिसिस्ट रियाज अहमद ने भी इस खबर को कंफर्म किया है, रियाज अहमद ने बताया कि क्रू के 4 सदस्य कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.
रजनीकांत और अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव है, अभी ये तय नहीं है कि रजनीकांत चेन्नई लौटेंगे या फिर खुद को हैदराबाद में ही क्वारंटीन करेंगे, रियाज ने बताया कि आगे की जानकारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें : बंगाल के बारे में गृह मंत्री के दावे आंकड़ों से उलट, अब वो मुझे दें ‘ढोकला पार्टी’ : सीएम ममता
शूटिंग शुरु होने के दौरान इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया था जिससे रजनीकांत, नयनतारा और फिल्म से जुड़े क्रू के दूसरे सदस्य हैदराबाद पहुंचे थे.
रजनीकांत के साथ उनकी बेटी एश्वर्या भी थीं, प्रोडक्शन हाउस ने अन्नाथे के सेट पर रजनीकांत और एश्वर्या की एक तस्वीर भी शेयर की थी, रजनीकांत का जन्मदिन भी फ्लाइट पर ही क्रू के लोगों ने मनाया था.