नई दिल्ली : असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर गरीबों का और किसानों से सस्ती बिजली बिल छीनने का आरोप लगाया है, किसान इन दिनों कृषि बिल के साथ-साथ किसान बिजली कानून में प्रस्तावित संशोधन का भी विरोध कर रहे हैं.
ओवैसी ने आरोप लगाया है कि सरकार बिजली बिल में से किसानों की सब्सिडी खत्म करना चाहती है.
ये भी पढ़ें : बोले तेजस्वी यादव- ‘बिहार में कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव, अभी से रहें तैयार’
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस वक्त सरकार जो कहती है सच्चाई उसके उलट होती है, बिजली बिल के जरिये क्रॉस सब्सिडी से दूर करने का प्रस्ताव है.
कई राज्य अपने यहां किसानों को मुफ्त बिजली देती है, नए कानून से ये प्रावधान खत्म हो जाएगा और किसानों को बिजली के ज्यादा बिल देने होंगे.
ओवैसी ने आगे लिखा है, ‘इस वक्त गरीब परिवार सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली का बिल देते हैं, इसका खर्चा फिलहाल इंडस्ट्रियल और कामर्शियल उपभोक्ताओं से लिया जाता है, लेकिन अब चाहती है कि किसान, गरीब लोग और दूसरे घरेलू उपभोक्ता खुद दें.’
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
आपको बता दें कि किसान इन दिनों बिजली बिल का विरोध कर रहे हैं, किसान यूनियनों का कहना है कि अगर ये बिल कानून बन जाता है तो वे मुफ्त बिजली की सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी.
उनके मुताबिक इस संशोधन से बिजली के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और पंजाब में किसानों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली सुविधा बंद हो जाएगी.