नई दिल्ली : देश में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं आज भी कोविड-19 के नए मामलों में कमी देखी गई है, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19556 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
पिछले 24 घंटों में देश में के 19556 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही देश में अब तक देश में के कुल 10075116 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं देश में देश में के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तीन लाख से नीचे आ चुकी है.
ये भी पढ़ें : बोले तेजस्वी यादव- ‘बिहार में कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव, अभी से रहें तैयार’
देश में धीरे-धीरे देश में के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है, देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 292518 हो चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटों में 30376 देश में के मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही देश में 9636487 देश में के मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं देश में देश में के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
पिछले 24 घंटों में 301 लोगों की देश में के कारण मौत हुई है, अब तक देश में 146111 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
देश में देश में की रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है, देश में कोरोना रिकवरी रेट 95,64 फीसदी पहुंच चुकी है.
देश में के कारण होने वाली मौतों से मृत्यु दर 1,45 फीसदी हो चुकी है, अब तक देश में 16,31,70,557 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में देश में देश में सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.