नई दिल्ली : उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं, इससे पहले सीएम रावत के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी को शिवानंद तिवारी की सलाह- पुत्र मोह त्याग, लोकतंत्र बचाने को बढ़ाएं कदम
सीएम रावत ने ट्वीट कर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना साझा की थी, सीएम ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है, कोई लक्षण भी नहीं हैं.
डॉक्टरों की सलाह पर सीएम रावत होम आइसोलेशन में रहूंगा, मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर जांच करवाएं.
ये भी पढ़ें : मोटा भाई की नजर अब बंगाल पर, ममता को अपने खेमे को बचाए रखने की चुनौती
बताया जा रहा है कि बाद में उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई, सीएम रावत परिवार समेत सीएम आवास में आइसोलेट हो गए हैं, डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में वह आइसोलेशन में रहेंगे.