नई दिल्ली : गोपाल राय ने कहा कि किसानों के आंदोलन को आज 20 दिन हो गए हैं, इसका समाधान मोदी सरकार के पास है, मोदी सरकार की सरकार अहंकार छोड़कर किसानों की मांगों को पूरा करे.
सीमा पर किसानों के बैठने से हो रहे नुकसान के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है, पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, यदि कहीं अन्याय होगा तो उसके खिलाफ CM केजरीवाल खड़े रहेंगे.
गोपाल राय आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ की जा रहीं सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें : क्या आप कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे? जानें सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि तीनों कानून को वापस लेने और एमएसपी कानून बनाने को लेकर किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, पार्टी और पूरी सरकार पहले दिन से उनके साथ है.
सरकार की तरफ से यहां पर लोगों के लिए लंगर की सेवा दी जा रही है, शौचालय, पानी का इंतजाम करने की हम कोशिश कर रहे हैं, दिल्ली के हमारे वालंटियर, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी रोजाना सेवादारी करते हैं.
सरकार एक सेवादार बन कर पूरी तरह से किसानों के समर्थन में है, हम चाहते हैं कि आज 20 दिन हो गए हैं, मोदी सरकार अपना अहंकार छोड़ें और किसानों की मांगों को माना जाए, इसका समाधान केंद्र सरकार के पास है.
सरकार को अब कम से कम अपनी जिद छोड़नी चाहिए, एक-एक दिन जिस तरह से किसान इस ठंड में ठिठुर रहा है, उसे इस तरह की दुर्दशा में नहीं छोड़ा जा सकता, मुझे लगता है कि यह देश के लिए आजादी के बाद का दुर्भाग्य है.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों का समर्थन न करे तो विपक्ष क्या करे, सरकार का समर्थन करे? विपक्ष लाठी चलवाने, वाटर कैनन चलवाने का समर्थन करे? अन्नदाता 20 दिन से सड़क पर बैठा है.
ये भी पढ़ें : Covid Update :देश में 24 घंटे में मिले 26382 नए मरीज, 387 लोगों की हुई मौत
विपक्ष जो है वो सरकार का समर्थन करे? सरकार अन्याय करे और विपक्ष विरोध भी ना करे? हमने पार्टी इसीलिए बनाई है, पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, कहीं भी अन्याय होगा तो अन्याय के खिलाफ मस केजरीवाल खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे.
सीमा पर किसानों के बैठने से हो रहे नुकसान के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, किसानों ने तो कहा था कि हमे बैठने के लिए रामलीला मैदान दीजिए, अगर रामलीला मैदान में किसान बैठे होते तो नुकसान नहीं होता.
लाठियां किसने चलाई, सीमा पर बेरिकेट किसने लगा रखा है, रामलीला मैदान किसने नहीं दिया? अगर मोदी सरकार पूरे देश को बर्बाद करना चाहती है तो उसको नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए हम पूरी तरह से इस आंदोलन के साथ हैं और न्याय के साथ हैं, किसान जब मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा.