नई दिल्ली : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है, क्योंकि मेजबान टीम में खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है.
तेज गेंदबाज सीन एबॉट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डे-नाइट मैच में काल्फ स्ट्रेन के बाद हेनरिक्स और बाकी ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्यों के साथ एडिलेड की यात्रा नहीं करेंगे, हेनरिक्स को दूसरा ऑस्ट्रेलिया-ए प्रैक्टिस मैच खेलना था.
ये भी पढ़ें : भूख हड़ताल पर बैठे किसान, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डाला डेरा
पिछले बुधवार को एक स्कैन में हैमस्ट्रिंग का पता चला, जिसने बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन सोमवार को हेनरिक्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
मोइजेस हेनरिक्स ने 2016 में चार टेस्ट मैच खेले थे, वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को एडिलेड में तीन दिन में ज्वॉइन करेंगे, हेनरिक्स टीम में दो नए चेहरों में से एक हैं, विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को डेविड वॉर्नर की चोट के कारण टीम में बुलाया गया है.
वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट का सामना करना पड़ा था, हेनरिक्स टीम में विल पुकोवस्की की जगह आए हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्व CM जीतन राम भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव, बिहार में संक्रमण से 5 की मौत
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, मिच स्टार्क, जोश हेजलवुड, एरॉन फिंच.
मोइजेस हेनरिक्स, विल पुकोवस्की, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉन्वे, सीन एबॉट पिछले एक महीने में किसी न किसी कारण चोटिल हो चुके हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनिरक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसल, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.