नई दिल्ली : पाक अभिनेत्री माहिरा खान ने कहा कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसोलेशन पर हैं.
35 साल की माहिरा ‘हमसफर’ और ‘सदके तुम्हारे’ शो और ‘बोल’ और ‘बिन रोये’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें : ‘विपक्षी दल किसानों के कंधे पर रखकर चला रहे हैं बंदूक’ : डिप्टी CM केशव मौर्य
माहिरा ने खुद इस बात की जानाकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी, उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 का इलाज चल रहा है और वह जल्द ही ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं.
माहिरा ने कहा, ‘मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, मैं अलग-थलग हूं और उन सभी लोगों को भी सूचित किया है जो पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ निकट संपर्क में थे.
ये भी पढ़ें : IND Vs AUS A: दूसरे दिन के स्कोर पर ही इंडिया ने पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया A के सामने कड़ी चुनौती
यह बहुत कठिन है, लेकिन यह जल्द ही ठीक हो जाएगा, इन्शाल्लाह,’ उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और अन्य सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.
उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘नीलोफर’ की शूटिंग लाहौर में पूरी की है, ‘नीलोफर’ के जरिए माहिरा खान अपने ‘हमसफर’ के सह-कलाकार फवाद खान के साथ एक बार फिर नजर आने वाली हैं.