नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जगदीप ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बंगाल में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं बची है.
जगदीप ने CM से सवाल किया कि राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? क्या भारतीय नागरिक भी बाहरी हैं, ममता को इस तरह बयान नहीं देने चाहिए, उन्होंने कहा कि CM को आग से नहीं खेलना चाहिए, CM को संविधान का पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : ‘तैमूर’ के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?
जगदीप ने कहा कि संविधान की आत्मा का ध्यान रखें, भारत एक है उसका नागरिक है, अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है.
जगदीप ने कहा कि कल की घटना को लेकर मैंने राज्य के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी को तलब किया, कल चीफ सेक्रेटरी ने मुझे संदेश भेजा था कि उन्होंने राजनीतिक दौरे को लेकर डीजीपी को अलर्ट किया है.
जगदीप ने कहा कि उन्होंने कल की घटना को लेकर डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी से बात की और दुख जताया, डीजीपी, चीफ सक्रेटरी मेरे पास बिना किसी रिपोर्ट या इनपुट लिए हुए है, जबकि मैंने लिखित में आदेश दिया था.
क्या राज्य की पुलिस ‘राजनीतिक पुलिस’ हो गई है, राज्य के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, सिर्फ भ्रष्टाचार चल रहा है, सरकारी तंत्र का राजनीतिक तंत्र हो गया है और विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है.
राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में इस वक्त ऐसे हालात हैं कि किसी विपक्ष के लिए जगह नहीं है, सत्ता दल से अलग कोई नेता यहां पर सुरक्षित नहीं है.
उनके लिए कोई अधिकार नहीं बचे हैं, ना ही लोकतांत्रिक और ना ही मानवाधिकार, राज्यपाल ने कहा कि नियमों के मुताबिक, मैंने राज्य के हालात की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है.
जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए थे, ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, लोकतंत्र में हर किसी को अपने विचारों को रखने का हक है.
ये भी पढ़ें : लेख : ‘यूसुफ खान’ कैसे बने ‘ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ : आग़ा ख़ुर्शीद ख़ान
जगदीप बोले कि CM किस प्रकार लापरवाह हो सकता है, क्या बंगाली कल्चर इस तरह बात करने की इजाजत देता है, ममता बनर्जी वरिष्ठ नेता हैं, CM के तौर पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर रही हैं, ऐसे में अगर वो अपने शब्दों के लिए माफी मांगती हैं, तो अच्छा होगा.
जगदीप ने कहा कि राजनीतिक दल क्या करते हैं, उससे मुझे मतलब नहीं है, लेकिन बतौर गर्वनर मेरी कुछ जिम्मेदारी हैं, संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है, कानून व्यवस्था का पालन करना, मानवाधिकार की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है.