नई दिल्ली : एक्ट्रेस कृति सेनन खुद के कोविड़-19 संक्रमित होने की पुष्टि की है, कृति हाल ही में चंडीगढ़ से एक फिल्म की शूटिंग कर मुम्बई लौटी थीं.
सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि वह डॉक्टरों और बीएमसी के अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह का पालन कर रही हैं.
कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं, यहां बिल्कुल परेशान होने की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
मैं एकदम अच्छा महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को डॉक्टर और बीएमसी की सलाह पर क्वारंटाइन कर लिया है.
मैं जल्द ही ठीक होने के बाद काम पर वापसी करूंगी, तब तक के लिए मैं आप सभी की विशेज को पढ़ रही हूं, मुझे ऐसा लग रहा है कि यह काम भी कर रही हैं, आप सभी लोग सुरक्षित रहें, महामारी अभी तक गई नहीं है.’
कृति सेनन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कृति की इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
फिल्ममेकर एकता कपूर ने भी कमेंट कर कृति के जल्द ठीक होने की बात कही है, टाइगर श्रॉफ ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ‘गेट वेल सून,’ सोफी चौधरी लिखती हैं- ‘जल्दी से ठीक हो जाओ प्यार.’
कृति सेनन आखिरी बार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और ‘पानीपत’ में नजर आई थीं, एक्ट्रेस ‘हाउसफुल 4’ में जहां अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई दी थी.
तो वहीं ‘पानीपत’ में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं, वह फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी,