नई दिल्ली : पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है, पार्थिव ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेस से संन्यास ले रहे हैं.
35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
IPL 2015 में पार्थिव पटेल ने 339 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे, मुंबई इंडियंस ने इस साल आईपीएल खिताब जीता था.
इसी साल के के अंत में उन्होंने लिस्ट-ए का अपना पहला शतक जड़ा और गुजरात को अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब तक पहुंचाया, वह घरेलू क्रिकेट में काफी कामयाब रहे और 194 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक समेत 11240 रन बनाए.
उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेला, पार्थिव की कप्तानी में गुजरात ने 2016-17 में रणजी खिताब जीता, वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले कप्तान रहे, जिनके साथ 2013 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
पार्थिव पटेल ने अपने टि्वटर पर पूर्व कप्तान और सौरव गांगुली का शुक्रिया अदा किया, जिनकी कप्तानी में पटेल ने डेब्यू किया था, ”मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं, भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं.”
पार्थिव ने कहा, ”मुझे सुकून है कि मैंने गरिमा, खेल भावना और आपसी सामंजस्य के साथ खेला, मैंने जितने सपने देखे थे, उससे ज्यादा पूरे हुए, मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जाएगा.”
पार्थिव पटेल ने लिखा, ”मैं खास तौर पर दादा का ऋणी हूं, मेरे पहले कप्तान, जिन्होंने मुझ पर काफी विश्वास जताया,” इसके साथ-साथ उन्होंने बीसीसीआई को भी शुक्रिया कहा, उन्होंने लिखा, ”17 साल की उम्र में बीसीसीआई ने उन्हें खेलने का मौका दिया.
उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा,” उन्होंने कहा, ”मैं आईपीएल टीमों और उनके मालिकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे टीम में शामिल किया और मेरा ध्यान रखा.”