नई दिल्ली : मोदी सरकार के कृषि बिल के विरोध में जहां देशभर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं, मायावती ने कहा कि कृषि से जुड़े तीन नए कानून को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
हमारी पार्टी इनका समर्थन करती है, वहीं, 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ को भी मायावती ने अपना समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें : कोहली लगातार कैच क्यों छोड़ रहे हैं, पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बताई यह वजह
मायावती ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से किसानों की मांग मानने की अपील भी की, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं.
उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का जो ऐलान किया है, BSP उसका समर्थन करती है, साथ ही, मोदी सरकार से किसानों की मांगों को मानने की भी पुनः अपील.
पूर्व CM और अखिलेश यादव ने भी किसानों के समर्थन में पदयात्रा का ऐलान किया है, वहीं, सपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें : मेडिकल कालेज में प्रस्तावित डेंटल कॉलेज पर आफताब अहमद ने BJP-JJP सरकार को घेरा
इस बीच विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर जा रहे SP के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशू मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इस दौरान SP एमएलसी की पुलिस से झड़प भी हुई.
अखिलेश यादव की नजरबंदी पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि किसी को नजरबंद नहीं किया गया है, DM कन्नौज ने प्रस्तावित कार्यक्रम को निरस्त करने का आग्रह किया था.
इस बाबत DM ने SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव को पत्र भी भेजा था, COVID-19 गाइडलाइंस और धारा 144 की वजह से कार्यक्रम निरस्त करने को कहा गया है.