रामपुर (यूपी) : सपा से MP आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, योगी सरकार ने अब्दुल्ला आजम से 65 लाख से ज्यादा रकम की वसूली का नोटिस भेजा है.
दरअसल इस रकम को अब्दुल्ला ने अपने विधायक रहते वेतन और भत्ते के रूप में विधान सभा सचिवालय से लिया था, रामपुर के आकाश सक्सेना की शिकायत पर अब्दुल्ला से वसूली का नोटिस भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : लेख : देश के हर नागरिक को किसानों के समर्थन में उतरना चाहिए : जितेंद्र चौधरी
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इलाहाबाद HC ने अब्दुल्ला की विधायकी रद्द कर दी थी, मद्रास HC के आदेश को नजीर मानते हुए राज्य सरकार ने अब्दुल्ला आजम के विधायक रहने के समय सरकार से उठाए गए वेतन और भत्तों की वसूली की नोटिस जारी किया है, यह रकम 65 लाख 87 हजार से ज्यादा की है.
आकाश सक्सेना ने बताया कि 3 महीने के अंदर अब्दुल्ला आजम को यह पैसे विधानसभा सचिवालय खाते में जमा करने पड़ेंगे, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो एक साधारण आदमी की तरह उन पर भी ब्याज की रकम जोड़कर कुल रकम की वसूली की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के बचाव में उतरे, कनकशन को लेकर बताई बहुत ही महत्वपूर्ण बात
उन्होंने कहा कि मैंने ही 3 अगस्त को इस बात की शिकायत विधानसभा के प्रमुख सचिव से की थी, विधायक रहते अब्दुल्ला आजम ने वेतन और भत्तों के रूप में जितना सरकारी पैसा लिया है. उसकी वसूली की जाए.
आपको बता दें कि आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं, आजम खान के खिलाफ कई मामलों के कारण उन्हें जेल में बंद किया गया है, उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं.