ऑस्ट्रेलियाई विचार मंच ‘इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस (आईईपी)’ द्वारा जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2018 में भारत 163 देशों में 137वें पायदान पर है. हालांकि, उसकी स्थिति में चार बीते वर्ष की अपेक्षा चार स्थान का सुधार हुआ है.
2016 में इसी सूचकांक में भारत 141वें पायदान पर था. सुधार की स्थिति इस दौरान हिंसक अपराध के स्तर में कमी के चलते आई है.
सूचकांक के अनुसार, आइसलैंड विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है. आइसलैंड इस स्थान पर 2008 से ही काबिज है. इसके साथ ही पांच सबसे शांतिपूर्ण रैंकिंग वाले देशों में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क शामिल हैं.
सीरिया विश्व का सबसे कम शांति वाला देश है, वह इस स्थान पर पिछले पांच वर्षों से कायम है. अफगानिस्तान, दक्षिण सूडान, इराक और सोमालिया अन्य सबसे कम शांति वाले देशों में शामिल हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस ने कहा, ‘भारत की रैंकिंग में चार स्थानों का सुधार मोटे तौर पर कानून प्रवर्तन बढ़ने से हिंसक अपराध के स्तर में आई कमी के चलते हुआ है. इस बीच, कश्मीर में 2016 के मध्य में अशांति बढ़ने से भारत और उसके पड़ौसी पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, बाहरी संघर्ष से दोनों देशों में मृतक संख्या बढ़ गई थी.’