नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार नौंवे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लखोवाल ने सिंघू बॉर्डर से कहा, ‘कल, हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.
5 दिसंबर को देशभर में PM मोदी के पुतले जलाए जाएंगे, हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.’
ये भी पढ़ें : Nz Vs Wi : विलियमसन ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया यह बड़ा रिकॉर्ड
हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हमें इस विरोध को आगे बढ़ाने की जरूरत है, सरकार को इस कृषि बिल को वापस लेना चाहिए.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को उम्मीद है कि पांच दिसंबर को पांचवें चरण की वार्ता के दौरान सरकार उनकी मांगें मान लेगी और ऐसा नहीं होने पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
टिकैत ने कहा, ‘सरकार और किसानों के बीच गुरुवार को हुई बैठक के दौरान किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका, सरकार तीनों कानूनों में संशोधन करना चाहती है लेकिन हम चाहते हैं कि ये कानून वापस लिए जाएं.
ये भी पढ़ें : IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंडिया का पलड़ा भारी
उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार हमारी मांगों पर सहमत नहीं हुई तो हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, देखते हैं शनिवार की बैठक में क्या नतीजा निकलता है.
दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हरियाणा, पंजाब और दूसरे राज्यों के हजारों किसान लगातार नौ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच गुरुवार को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका.