नई दिल्ली : भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से जीत हासिल की, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मैच हार कर भारत सीरीज गंवा चुका था.
वनडे सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद अब 4 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज हो रहा है, भारत की कोशिश होगी कि वह आगामी T20 सीरीज में वनडे सीरीज का बदला ले.
ये भी पढ़ें : Covid-19 वैक्सीन पर PM और BJP के अलग बयान, बोले राहुल गांधी- ‘किसका समर्थन कर रहे मोदी?’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैचों में भारत की गेंदबाजी खराब रही और बल्लेबाजी में भी रंग नहीं दिखाई दिया, बावजूद इसके गौतम गंभीर ने T20 इंडिया के ‘एक्स फैक्टर’ के रूप में जसप्रीत का नाम लिया.
उन्होंने कहा, ”जसप्रीत के पास क्लास है,” हालांकि, बुमराह पहले दो मैचों में केवल दो विकेट ले पाए और उन्होंने 20 ओवरों में 152 रन दिए, लेकिन गौतम ने उन्हें सपोर्ट करते हुए गेम चेंजर बताया.
उन्होंने कहा, ”मैं बुमराह से परे कोई गेंदबाज नहीं देख सकता, वह ‘एक्स फैक्टरट हैं और हमेशा रहेंगे, ना केवल T20 में बल्कि तीनों फॉर्मेट में.”
गंभीर ने कहा, ”T20 में विराट कोहली और केएल राहुल भी हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह के पास शुद्ध क्लास है, मैंने हमेशा कहा है कि गेंदबाज ही मैच जितवाते हैं और वह गेंदबाज बुमराह है.”
गौतम गंभीर ने कहा कि कोहली को छठा गेंदबाजी विकल्प देखना होगा, यदि हार्दिक पंड्या फिट नहीं हैं तो देखना होगा कि क्या वह T20 में चार ओवर फेंक सकते हैं.
ये भी पढ़ें : क्यों फाइजर की कोरोना वैक्सीन भारत के लिए नहीं है कोई सौगात?
दूसरे वनडे में हार्दिक तकरीबन सालभर बाद गेंदबाजी के लिए उतरे थे और उन्होंने चार ओवर फेंके थे.
गौतम गंभीर ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो छठा गेंदबाजी विकल्प भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि हार्दिक पंड्या फिट नहीं हैं, देखना होगा कि T20 सीरीज में भारत का प्लेइंग इलेवन संयोजन क्या होता है.”
शुरुआती T20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में शुक्रवार को खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा T20 मैच सिडनी में खेला जाएगा.