नई दिल्ली : न्यूजीलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि पाक क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.
जिससे कुल संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी पर अपने दैनिक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी, इससे पहले पाक के सात संक्रमित सदस्य आइसोलेशन पर हैं.
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus : जडेजा ने मांजरेकर को दिया करारा जवाब, बोले कैफ- ‘वो अंडररेटेड प्लेयर हैं’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलेटिन में कहा, ”न्यूजीलैंड में कोविड-19 संक्रमण का एक और नया मामला आया है, यह व्यक्ति पाक का सदस्य है और कल जिन तीन मामलों की जांच की गई थी, उनमें से एक है, दो अन्य मामलों की जांच की जा रही है.”
पाक क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि पाक के 54 सदस्यीय दल के तीन और सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, ‘बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव’
सूत्र ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या पहले भी हो चुका है, जो छह सदस्य पहले पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से दो को दोबारा संक्रमण हुआ है.
बायो बबल प्रोटोकॉल के उल्ल्घंन के बाद घरेलू क्रिकेट से बाहर किए गए पाक स्पिनर रजा हसन ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है, इसके साथ ही उन्होंने पाक क्रिकेट बोर्ड से अपील की कि उन्हें कायदे आजम ट्राफी के बचे हुए मैचों में भाग लेने दिया जाए.
पीसीबी के हाई परफोरमेंस सेंटर ने हसन को बाहर कर दिया था जब वह टीम प्रबंधन या मेडिकल पैनल को सूचित किये बिना कराची में टीम होटल से छोड़कर चले गे थे, हाई परफोरमेंस सेंटर घरेलू क्रिकेट के सभी मामलों को देखता है.