नई दिल्ली : गुजरात के रहने वाले BJP सांसद अभय भारद्वाज का चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया, डिप्टी CM नितिन पटेल ने यह जानकारी दी.
अभय भारद्वाज जाने-माने वकील थे और इसी साल जून में राज्यसभा के लिए चुने गए थे, अगस्त में पार्टी की बैठकों और राजकोट में हुए रोड शो में भाग लेने के बाद वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : जिस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स की बालकनी में ‘गांगुली’ को शर्ट उतारने पर कर दिया था मजबूर
अभय भारद्वाज के निधन पर PM मोदी ने शोक जताया, उन्होंने ट्वीट किया,’गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और समाज सेवा में तत्पर रहते थे.
बहुत दुख की बात है कि हमने राष्ट्रीय विकास के बारे में चिंतन करने वाले एक विलक्षण और व्यावहारिक व्यक्तित्व को खो दिया, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना, ओम शांति.’
अर्जुन मोडवाडिया ने भी अभय भारद्वाज की मौत पर दुख जताया, उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात से हाल ही में निर्वाचित राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें : मुसलमान को पार्टी का टिकट न देने के BJP नेता के बयान पर भड़के ओवैसी
गुजरात के लोगों के लिए राज्यसभा में एक और आवाज और प्रतिनिधि को खो देना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, दिवंगत आत्मा को शांति मिले.”
वहीं गुजरात के CM विजय रुपाणी ने भी ट्वीट कर अभय भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी है, रुपाणी ने लिखा कि- “अभय भारद्वाज राष्ट्रवादी, कानूनी विद्वान, प्रतिबद्ध लोकसेवक और सक्षम नेता थे.
इतने प्यारे दोस्त के निधन पर मैं भावनाओं से भर गया हूं, वह जीवन पर्यंत याद किए जाएंगे, मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं, ओम शांति.”