मंदसौर में “किसान समृद्धि संकल्प”रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अपना सम्बोधन देंगे। ये रैली किसान आंदोलन के पांचवे दिन और मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर आयोजित की गयी है.
ADVERTISEMENT
मंदसौर: मंदसौर की पिपलिया मंडी में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे.इस रैली में पुलिस फायरिंग में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और मारे गये किसानों के परिजन भी इस रैली में उनके साथ मंच साझा करेंगे.इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की है.