नई दिल्ली : तेलंगाना मुख्यमंत्री के, चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है आगामी 20 दिसंबर से सरकार हैदराबाद की जनता को मुफ्त पीने का पानी मुहैया करवाएगी.
नगर निगम चुनावों के पहले केसीआर ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, उन्होंने कहा, “पीने का पानी मुफ्त में देने की योजना दिल्ली में कारगर रही है.
ये भी पढ़ें : लेख : वो राज नारायण जिन्होंने इंदिरा गांधी को धूल चटाई थी
मैंने दिल्ली के CM से बात की है, उनसे विचार विमर्श के बाद मैं इस योजना की घोषणा हैदराबाद में भी कर रहा हूं, मुझे लगता है कि हमारा शहर पूरे देश में दूसरा होगा जहां पीने का पानी मुफ्त मिलता है.”
BJP की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ साम्प्रदायिक पार्टियां एक शांत शहर में अशांति फैलाना चाहती हैं, लोगों को वोट देने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना चाहिए.
उन्हें प्रगतिशील योजनाएं चाहियें या फिर साम्प्रदायिक तनाव,” उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पार्टियां देश में शासन करने में असफल हो चुकी हैं और कहा कि, “हर साल जीडीपी बुरी तरह नीचे गिरती जा रही है.
क्या यही व्यवस्था चलाने का तरीका है? जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं विपक्षी पार्टियों का नेतृत्व करूंगा और हर तरह का बलिदान देने के लिए तैयार हूं, केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को बेचने की योजना बना रही है, हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है, इस देश के लोग मेरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से परिचित हैं.”
ये भी पढ़ें : रावत का बड़ा ऐलान, कहा- 2024 में राहुल गांधी को PM बनाने के बाद छोड़ दूंगा राजनीति
टीआरएस के चुनावी घोषणापत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, किशन रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे पूरे करने में असफल रही है और अब पुराने चुनावों के घोषणापत्र की प्रति लेकर जनता के बीच आ गयी है.
उन्होंने यह भी कहा वह लोग राष्ट्रीय राजनीती के बारे में बातें सुनते आ रहे हैं और कोई भी उनका विश्वास करने को तैयार नहीं है, किशन रेड्डी ने कहा “हमने देखा कि उन्होंने पिछले संसदीय चुनावों में क्या किया, वह यही करते रहेंगे, उन्होंने यह मुद्दा भी चुनावों के समय उठाया है.”
इसी बीच, केसीआर ने लोगों से कोरोना की दूसरी लहर से सतर्क रहने को कहा और कहा कि सरकार इससे प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए तैयार है.
घोषणापत्र के मुख्यबिंदु :
-GHMC के दायरे में आने वाले प्रत्येक घर में 20 दिसंबर से 20000 लीटर तक मुफ्त पीने के पानी की सप्लाई,
-पूरे राज्य में नाई की दुकानों और सैलून में मुफ्त बिजली,
– सम्पूर्ण राज्य में धोबी घाटों और लांड्री की दुकानों में मुफ्त बिजली की सप्लाई,
-पूरे कोरोना काल में ( मार्च से सितम्बर ) परिवहन वाहनों पर लगे मोटर वाहन टैक्स (लगभग 267 करोड़) को माफ़ करना,
-राज्य के सभी सिनेमाघरों में हाई टेंशन और लो टेंशन बिजली के कनेक्शन के न्यूनतम मांग शुल्क की माफ़ी,
-राज्य के द्वारा वसूले जाने वाले जीएसटी की प्रतिपूर्ति करके छोटे बजट की फिल्मों की मदद और 10 करोड़ से कम बजट में बनने वाली फिल्मों की सहायता,
-सिनेमाघरों को शो की संख्या बढ़ाने की अनुमति और टिकट की कीमतें महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली के बराबर,
-हैदराबाद की पानी मांग को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द केशवपुरम रिजर्वायर का निर्माण,
-हैदराबाद में नालियों के निस्तारण के लिए 13000 करोड़ का मास्टर प्लान,
-बाढ़ के पानी से निपटने के लिए 12000 करोड़ का मास्टर प्लान
-5000 रुपयों की मदद से मूसी नदी को गोदावरी से जोड़ने का प्लान और बापू घाट से नागोले तक मूसी नदी में बोटिंग की योजना,
-रायदुर्गम से शमशाबाद तक और माहेड़ीपटनम से भेल तक दुसरे फेज की मेट्रो योजना का विस्तार,
-MMTS ट्रैन सुविधा का और 90 किलोमीटर तक विस्तार,
-सामरिक सड़क विकास योजना के दूसरे और तीसरे चरण में फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण,
-जहाँ तक मेट्रो न पहुँच सके वहां BRTS सडकों का निर्माण,
-रिंग रोड के बाहर दूसरी क्षेत्रीय रिंग रोड का निर्माण,