पटना (बिहार) : बिहार के डिप्टी CM रहे सुशील मोदी मायूस नजर आ रहे हैं, उन्होंने खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुझे पार्टी ने 40 सालों तक बहुत सम्मान दिया है, लेकिन इस बार सुशील को सरकार में जगह नहीं मिली है, उसके बाद से ही सुशील सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहे हैं, पार्टी की तरफ से संदेश मिलने के बाद से सुशील BJP ऑफिस नहीं गए हैं.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में बनेगा वुडन पार्क, लकड़ी की नक्काशी से तैयार होंगे झूले, गमले और गेट
नीतीश के शपथ ग्रहण में अमित शाह और जेपी नड्डा भी पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए सुशील पहुंचे थे, फ्रंट पर अमित और नड्डा के साथ नित्यानंद राय और संजय जायसवाल नजर आ रहे थे, सुशील कहीं नहीं दिख रहे थे, इसके साथ ही जब दोनों BJP ऑफिस पहुंचे तो सुशील नजर नहीं आए.
हालांकि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुशील नजर आए हैं, लेकिन वहां भी सुशील के चेहरे की रंगत उड़ी हुई थी, वह मीडिया से भी दूरी बना रहे थे, एक समय में नीतीश और सुशील आमने-सामने भी हुए हैं, लेकिन मीडिया के सवालों पर सुशील ने कोई जवाब नहीं दिया है, इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी कोई राजनीतिक जवाब नहीं दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था पर घेरा, बीजेपी का पलटवार- पार्टी पर ध्यान दो, आपके खिलाफ बन रहा माहौल
दरअसल, चुनाव के नतीजों के बाद सुशील को दिल्ली तलब किया गया था, दिल्ली पहुंचने के बाद सुशील को पार्टी के वरीय नेताओं ने नेतृत्व के फैसले से उन्हें अवगत करा दिया था, इसके बाद सुशील दिल्ली से लौट आए थे, चुनाव के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह के साथ वह नजर जरूर आए थे, लेकिन मीडिया का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
अगर पूरे दिन की बात करे तो बिहार के पूर्व डेप्युटी CM सुशील पटना के गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी में चित्रगुप्त पूजा के दौरान नजर आए हैं, मोदी वहां भी उदास ही नजर आ रहे थे, उनका बॉडी लैंग्वेज इस ओर इशारा कर रहा था कि संगठन के फैसले से वह खुश नहीं हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट, पटना