नई दिल्ली : PAK की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो तथा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी 27 नवंबर को सगाई करने जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स तथा अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बख्तावर एक अमेरिकी मूल के बिजनेसमैन के बेटे के साथ शादी करेगी.
PPP मीडिया सेल द्वारा जारी बयान में कहा गया है आसिफ अली जरदारी ने घोषणा की है कि अल्लाह के कर्म से उनकी तथा शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर अल्लाह के कर्म से उनकी तथा बख्तावर भुट्टो जरदारी की 27 नवंबर को महमूद चौधरी के साथ सगाई होगी.
महमूद चौधरी व्यवसायी युनूस चौधरी के बेटे हैं, उनका पूरा परिवार अमेरिका में रहता है और दुबई में भी उनका बिजनेस है.
द डॉन के अनुसार सगाई की रस्मा कराची स्थित बिलावल हाउस से होगी, यही 21 जनवरी 2021 को मेहंदी की रस्म अदायगी होगी, खास बात ये है कि सगाई समारोह में शामिल होने खास बात ये है कि सगाई समारोह में शामिल होने वाले लोगों से अपील की गई है.
कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट ईमेल करें, जो कार्यक्रम से करीब 24 घंटे पहले तक की हो, नोटिस के अनुसार समारोह परिसर में फोटोग्राफी तथा मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
मालूम हो कि बख्तावर पाक में आवाम की आवाज प्रमुखता से उठाती रही है, उन्होने रमजान महीने में पानी पीने की सजा देने को पाखंड बताया था, उन्होने कहा था कि आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्होने कहा था कि आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और लोगों को सजा दी जा रही है.
उन्होने ट्वीट कर कहा था कि ये इस्लाम नहीं है, उन्होने इस कानून को हास्यास्पद बताया था, आपको बता दें कि बख्तावर, बेनजीर और आसिफ की तीन संतानों में से एक हैं, उनके भाई बिलावल भुट्टो पाक की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष हैं.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई