CBSE ने कंफर्म किया है कि NEET result आज ही घोषित होगा. रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर जारी होगा. इस साल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. NEET Exam एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए सीबीएसई परीक्षा कराता है. नीट का रिजल्ट 5 जून 2018 को आने वाला था. लेकिन एक ही दिन पहले रिजल्ट आ रहा है. बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. देश भर में इसके 2255 सेंटर बनाए थे.
ADVERTISEMENT