शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। Shahrukh khan के फैन्स किंग खान के बर्थडे को वर्चुअली ग्रैंड सेलिब्रेशन करने वाले हैं। हर साल की तरह इस बार शाहरुख अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैन्स से नहीं मिलेंगे और न ही फैन्स बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर होंगे।
शाहरुख के फैन क्लब ने एक्टर के बर्थडे के लिए ग्रैंड वर्चुअल पार्टी की व्यवस्था की है।हर साल की तरह इस बार शाहरुख अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैन्स से नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनावी रैली में राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला, पुलवामा पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद मौन क्यों है?
शाहरुख इन दिनों दुबई में परिवार के साथ हैं। एक्टर ने अपने फैन्स को कहा था, इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार। शाहरुख के फैन क्लब के मेंबर यश ने कहा, फैन्स अपने-अपने घर से केक कट करेंगे और लाइव किंग खान का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इस साल सब वर्चुअली होगा लेकिन सेलिब्रेशन ग्रैंड होगा।
यश ने यह भी बताया कि इस खास दिन पर वह चैरिटी भी करेंगे और मास्क, सैनिटाइजर के साथ 5555 कोविड किट्स जरूरतमंद लोगों को देंगे। वे अनाथालय और वृद्धाश्रम जाकर इस दिन को उनके साथ सेलिब्रेट करेंगे।
शाहरुख के फैन क्लब ने एक्टर के बर्थडे के लिए ग्रैंड वर्चुअल पार्टी की व्यवस्था की है। शाहरुख खान ने हाल ही में फैन्स के साथ एक सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैन्स को उनसे सवाल करने का मौका दिया। इस दौरान शाहरुख ने सभी फैन्स के जवाब दिए।
ये भी पढ़ें: जेम्स बॉन्ड एक्टर सीन कॉनरी का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इसी बीच एक यूजर ने किंग खान से उनके घर मन्नत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो एक्टर को पसंद नहीं आया। दरअसल, यूजर ने पूछा, भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?
शाहरुख ने यूजर को जवाब दिया, भाई मन्नत बिकती नहीं सिर झुका कर मांगी जाती है। याद रखोगे तो जिंदगी में कुछ पा सखोगे।