आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड (72) और रविंद्र जडेजा (31) की पारियों के दम पर मैच को अपने नाम किया। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई और उनके खिलाफ एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: जडेजा के आखिरी गेंद पर छक्के से CSK चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया
वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने धोनी को दो बार क्लीन बोल्ड करके उनका विकेट चटकाया है। गुरुवार को खेले गए मैच में वरुण ने एमएस धोनी (1) का विकेट 15वें ओवर में अपने नाम किया। इससे पहले इस सीजन में केकेआर और सीएसके के बीच खेले गए मैच में भी धोनी वरुण चक्रवर्ती की ही गेंद पर बोल्ड हुए थे। आईपीएल के इतिहास में अबतक धोनी को कोई भी एक गेंदबाज दो बार क्लीन बोल्ड करके उनका विकेट अपने नाम नहीं कर सका था।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अच्छी रही और शेन वॉट्सन (14) और ऋतुराज गायकवाड (72) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, वरुण चक्रवर्ती ने वॉट्सन को आउट करके केकेआर की टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, अंबाती रायुडू (38) ने गायकवाड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया।
आखिरी के ओवरों में रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले, केकेआर की तरफ से नीतीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 172 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।